आज 64 नए मरीज, देहरादून में सबसे ज्यादा 21
2481 ठीक हो के घर पहुंचे, डबलिंग रेट में सुधार जारी
Chetan Gurung
उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर है। राज्य भर में कोविड-19 के ईलाज करा रहे मरीजों की तादाद गिर के 500 से नीचे 498 पर आ गई है। आज 64 नए केस सामने आए, लेकिन डबलिंग रेट में भी सुधार जारी है।

राज्य में रिकवरी रेट बहुत अच्छा है। 2481 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि पॉज़िटिव की कुल तादाद अभी तक 3048 हो चुकी है। 42 मौतें भी कोविड-19 के खाते में गई हैं, फिर भी सक्रिय केसों की गिरती तादाद से राहत महसूस की जा रही है। खास तौर पर ये देखते हुए कि सैंपल की तादाद बढ़ गई है। बजार और दफ्तर खोल दिए गए हैं।

डबलिंग रेट 53.8 दिन का हो गया है। अभी 5753 सैंपल की रिपोर्ट आनी है। आज की रिपोर्ट में सबसे ज्यादा 21 कोरोना पॉज़िटिव केस देहरादून में सामने आए। नैनीताल में 13 और उधम सिंह नगर में 12 केस मिले। जो केस सामने आ रहे हैं, उनकी ट्रेवल हिस्ट्री है और कई ऐसे केस हैं, जो किसी पॉज़िटिव के कॉन्टेक्ट में आए थे।

हरिद्वार हॉट स्पॉट और कंटेनमेंट जोन के मामले में सबसे आगे (68) है। भले कोरोना पॉज़िटिव मामले में वह 317 केसों के साथ चौथे नंबर पर है। उससे ऊपर देहरादून (734), नैनीताल (526) और टिहरी (420) हैं। देहरादून में 10 कंटेनमेंट जोन हैं। वाह दूसरे नंबर पर है।