हरिद्वार में 106 केस:देहरादून (टोटल-2985) और उधम सिंह नगर (2955) भी तीन हजार के करीब
Chetan Gurung
उधम सिंह नगर में आज कोरोना ने जबर्दस्त कहर बरपा डाला और 249 पॉज़िटिव केस सिर्फ शाम तक ही दे दिए। इसके साथ ही उसका पॉज़िटिव केसों का टोटल 2955 हो गया। देहरादून में भी 66 केस मिले। ये दोनों जिले भी 2985 केसों के साथ तीन हजार टोटल के करीब पहुँच गए।

हरिद्वार में 106 केस मिले। उत्तरकाशी छोड़ आज हर पहाड़ी जिले में भी कोरोना के मरीजों के मामले सामने आए। 15124 टोटल पॉज़िटिव केस राज्य में अब हो चुके हैं। इनमें 10,480 ठीक हो चुके हैं। 4389 एक्टिव केस हैं। कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा 200 हो गया। आज 5 मरीजों ने आखिरी बार सांस ली।
एक ने उत्तरकाशी में जिला अस्पताल में तथा 2-2 मरीजों ने सुशीला तिवारी और दून मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ा। 25.26 राज्य में कोरोना का डबलिंग रेट हो गया है। पिछला हफ्ता कोरोना के मद्देनजर बहुत खराब गया था। नए हफ्ते की शुरुआत भी आज बेहद डरावना रहा।