Chetan Gurung

पहाड़ों में सर्वव्यापी महामारी ने फिर मचलते हुए अपना रौद्र रूप दिखाया। राज्य में कोरोना के 530 केस मिले। देहरादून (168) फिर शीर्ष पर रहा। संतोष इस बात का रहा कि मौतें सिर्फ 5 हुईं।

नैनीताल (69), पौड़ी (40), पिथौरागढ़ (25), रुद्रप्रयाग (20), चंपावत (45), चमोली (38) और अल्मोड़ा (22) में जितने मामले कोरोना के मिले, वह पहाड़ों के लिहाज से बहुत ही चिंताजनक हैं। खास तौर पर ये देखते हुए कि कई लोग शहरों से पहाड़ सिर्फ कोरोना सुरक्षा की खातिर गए। ये हो सकता है कि आने-जाने में कोई रोक न होने और सीमाओं पर टेस्टिंग बंद होने से ये फैल गया।
देहरादून में सबसे ज्यादा केस मिले। इसमें हैरानी इसलिए भी नहीं कि यहाँ आना-जाना बहुत अधिक है। आबादी-गतिविधियां भी काफी ज्यादा है। बागेश्वर-उत्तरकाशी में 8-8 और उधम सिंह नगर में 33 कोरोना केस सामने आए। आज 391 मरीज ठीक हुए। अब तक राज्य में 66855 ठीक हो चुके हैं। 73527 को कोरोना हो चुका है। 4812 एक्टिव केस हैं। पिथौरागढ़,चंपावत और श्रीनगर में 1-1 तथा देहरादून में 2 कोरोना मरीजों की मौत हुई।