कोरोना को देख DM-Dehradun ने लगाई रोक
Chetan Gurung

कार्तिक पूर्णिमा (30 नवंबर) के दिन श्रद्धालुओं के लिए ऋषिकेश में गंगा स्नान के लिए घाटों में इकट्ठा होना भारी साबित होगा। देहरादून के DM डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने चेतावनी देते हुए आगाह किया है कि कोरोना के बहुत अधिक फैल जाने के कारण इसके असर को रोकना बहुत जरूरी है। इसके मद्देनजर गंगा स्नान के लिए घाटों या अन्य पवित्र नदियों में एकत्र होने पर रोक लगाया जाना आवश्यक हो गया है।
DM की तरफ से जारी आदेश में चेतावनी दी गई है कि जो भी इस आदेश का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ महामारी एक्ट-आपदा एक्ट और IPC की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। कोरोना के खतरे-लोगों की सुरक्षा और भारत सरकार की गाइड लाइन को देखते हुए गंगा स्नान पर्व स्थगित कर दिया गया है। किसी को भी नदी-घाटों और स्नान की अनुमति नहीं होगी।