पढ़िये ये गाइड लाइन:पछताने से बचिए:व्हाइटनर लगाया तो काटेंगे नंबर:फेस मास्क बिना प्रवेश नहीं
Chetan Gurung
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कोरोना काल और पिछले अनुभवों से सबक लेते हुए इम्तिहान से मुताल्लिक गाइड लाइन जारी की है। इसके मुताबिक महिलाएं हाई हील्स सैंडल-जैकेट-मंगलसूत्र घर छोड़ के जाएँ। कोई भी अभ्यर्थी बिना फेस मास्क के Examination Centre में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। व्हाइटनर पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। इसका इस्तेमाल किया तो नंबर काटे जाएंगे।

आयोग की तरफ से जारी गाइड लाइन के मुताबिक कोई भी धातु की वस्तु चाहे वह आभूषण (अंगूठी-माला-चेन-बिछुआ-कड़ा-घड़ी) धारण कर के न आएँ। पारदर्शी बोतल में पीने के लिए पानी और सेनीटाइजर की बोतल ला सकते हैं। पेन भी प्रतिबंधित है। पेन आयोग परीक्षा केंद्र में उपलब्ध कराएगा। व्हाइनर का इस्तेमाल जिस उत्तर पुस्तिका में हुआ होगा, उसका मूल्यांकन ही नहीं किया जाएगा।

आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने कहा कि समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पहुंचा आवाश्यक होगा। केंद्र के दरवाजे परीक्षा शुरू होने से पहले बंद कर दिए जाएंगे। बैटरी-तार-ब्ल्यू टूथ-मोबाइल लाने पर पूर्ण रोक होगी। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए भी ऊंची हील वाले जूतों पर रोक होगी। पेंसिल-रबड़ ले जाने पर भी रोक लगाई गई है।