Newsspace.in

सरकार ने सचिवालय में बाहरी लोगों और पत्रकारों के प्रवेश पर प्रतिबंध को सीमित छूट और शर्तों के साथ हटा दिया है। 2-3 सितंबर से ये प्रतिबंध कोरोना केसों के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लगाए गए थे।
अब जब कोरोना केसों में कमी आ रही है तो सरकार ने सचिवालय प्रवेश पर रोक को भी धीरे-धीरे खत्म करने का फैसला किया है। सचिवालय प्रशासन की ACS राधा रतूड़ी ने आदेश जारी कर कहा कि बाहरी लोग और पत्रकारों को अब सचिवालय प्रवेश की मंजूरी दी जाती है। उनको फेस मास्क-शील्ड का इस्तेमाल करना होगा। जिस अफसर से मिलने की अनुमति होगी, उसी से मिल के लौटना होगा। नाहक घूम के सरकारी कार्यों में बाधा डालने पर रोक होगी।
सरकार ने सिर्फ गणमान्य व्यक्तियों-सचिवालय प्रवेश पास धारक और अफसरों-कर्मचारियों (सचिवालय के) के अलावा बाकी किसी भी नया के सचिवालय प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। ताजा व्यवस्था के मुताबिक प्रवेश पास धारक को सिर्फ 2 घंटे ही सचिवालय में रहने की छूट होगी। मुख्य सुरक्षा अधिकारी को आदेश दिए गए हैं कि वह पास धारक को सख्ती से व्यवस्था के बारे में बताने के आदेश मातहतों को देंगे।