Newsspace.in

Ex मुख्य सचिव नृप सिंह नपल्च्याल और अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के पति आयुक्त (सेवा का अधिकार) अनिल रतूड़ी ने आज कोरोना की वैक्सीन लगवाई। पूर्व सीएस और पूर्व डीजीपी ने बाकायदा खुद का रजिस्ट्रेशन कराया। दोनों ने 60 साल से अधिक उम्र के लोगों का नंबर आने के बाद वैक्सीन लगवाई।
नपल्च्याल CMI अस्पताल पहुंचे। उनका टीकाकरण सामान्य शख्स की तरह किया गया। वह मुख्य सूचना आयुक्त भी रह चुके हैं। ACS होने के बावजूद राधा ने टीकाकरण के लिए किसी किस्म की विशेष सुविधा का उपयोग पति के लिए नहीं किया। Ex DGP ने टीकाकरण अपनी बारी आने पर ही लगवाया। टीका प्रेमंनगर के CHC में लगवाया। टीकाकरण के बाद CHC के स्टाफ ने रतूड़ी दंपत्ती के साथ तस्वीर भी खिंचवाई। राधा-अनिल को सादगी के साथ काम करने और विशेष सुविधाओं से दूर रहने की ख्याति हासिल है।