देहरादून। सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी पुष्पक ज्योति शासन ने राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण का सदस्य मनोनीत किया है। उनके साथ सेवानिवृत्त आईपीएस अजय जोशी और वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन चंद तिवारी को भी सदस्य बनाया गया है। देहरादून और हल्द्वानी के जिला पुलिस शिकायत प्राधिकरण में भी नए सदस्य बनाए गए हैं। देहरादून जिला पुलिस शिकायत प्राधिकरण में सेवानिवृत्त अपर सचिव सुमन सिंह वल्दिया और सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य कुसुम रानी नैथानी को सदस्य बनाया गया। हल्द्वानी में सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक निदेश चंद तिवारी को सदस्य बनाया गया है। सदस्यों के मनोनयन से संबंधित आदेश गृह विभाग ने गत 12 मार्च को जारी किया है।
राज्य महिला आयोग में 14 सदस्य नामित किए देहरादून।
उत्तराखंड शासन की ओर से उत्तराखंड राज्य महिला आयोग में 14 सदस्यों को नामित कर दिया गया है। इस संबंध में अनुभाग की ओर से नामित सदस्यों की सूची जारी की गई है। शुक्रवार को मंत्री परिषद अनुभाग उत्तराखंड शासन के उपसचिव अजीत सिंह की ओर से जारी शासनादेश में नामित सदस्यों की सूची की है। नामित किए गए 14 सदस्यों में ऐंचोली पिथौरागढ़ निवासी रचना जोशी, बेलापुर जोशीमठ चमोली निवासी विजया रावत, गदरपुर किच्छा निवासी कंवलजीत कौर, अल्मोडा निवासी शोभा आर्या, बागेश्वर निवासी गंगा खाती, नई टिहरी निवासी सरोज बहुगुणा, देवस्थान चमोली निवासी वत्सला सती, वनखंडी ऋषिकेश निवासी रेनुका पांडे, छिद्दरवाला देहरादून निवासी विमला नैथानी, भगवंतपुरम कनखल हरिद्वार निवासी कमला जोशी, पीलीकोठी बड़ी मुखानी हलद्वानी निवासी कंचन कश्यप, ग्राम फापंज ऊखीमठ रुद्रप्रयाग निवासी दर्शनी पवार, टनकपुर चंपावत निवासी किरण देवी, मसूरी रोड देहरादून निवासी वैशाली नरूला शामिल हैं।