Uttarakhand

उत्तराखंड में अचार संहिता लागू, 20 मार्च से नामांकन, वोटर से लेकर उम्मीदवारों की पूरी ख़बर!

लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया। चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान कर दिया। उत्तराखंड में 5 सीटों पर लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल 2024 को होंगे। जबकि रिजल्ट 4 जून 2024 में होंगे। 2014 से सभी 5 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है।

बता दें कि 2019 में हुए चुनाव की घोषणा 10 मार्च को हुई थी। तब उत्तराखंड में पहले चरण में ही 11 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। तब कुल 57.09 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। यह आंकड़ा वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव की तुलना में कम था।

उत्तराखंड में एक चरण में होता है चुनाव

  • 2009 में 13 मई को एक चरण में चुनाव हुआ था।
  • 2014 में 7 मई को एक चरण में चुनाव हुआ था
  • 2019 में भी 11 अप्रैल को एक ही चरण में चुनाव हुआ था।
  • 2024 में 19 अप्रैल को एक ही चरण में चुनाव होंगे।

3 चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस की जीत-हार समझिए…

  • 2009 में उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। 2009 में प्रदेश भर में कुल 58,87124 मतदाता थे। जिनमें से

31 लाख 39 लाख 249 लोगों ने मतदान किया था। कुल वोट परसेंट

53.5% रहा था। कांग्रेस को 43% के करीब वोट मिले थे, जबकि

भाजपा को 33.8 प्रतिशत वोट मिले थे।

  • 2014 में उत्तराखंड की 5 सीटों पर बीजेपी जीती थी। प्रदेश भर में कुल 7129939 मतदाता थे, जिसमें से 43 लाख 91890 मतदाताओं ने मतदान किया था और वोट परसेंट 61.6% रहा था। बीजेपी को 55.9% वोट मिले थे, कांग्रेस को 34.4% वोट मिले जबकि बीएसपी को 4.8% वोट मिले थे। इसके अलावा मैदान में सपा यूकेडी और कई निर्दलीय प्रत्याशी भी थे।
  • 2019 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने कांग्रेस को 5 सीटों पर मात दी। प्रदेश में कुल 7562830 मतदाता थे, जिसमें से 48 लाख 42 हजार 925 मतदाताओं ने मतदान किया था। वोट प्रतिशत 64 फ़ीसदी रहा था भाजपा को 61.5 फ़ीसदी वोट मिले जबकि कांग्रेस को 31.7 और बीएसपी को 4.5 फ़ीसदी वोट मिले थे सपा 1.02 और यूकेडी 1.8 फ़ीसदी वोटो पर ही सिमट गई थी।

जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम वाली गाड़ियों में जाएंगी ईवीएम

चुनाव आयोग ने भी इस बार चुनाव के लिए खास तैयारी की है। ईवीएम ले जाने वाले वाहनों पर हर वक्त निगरानी रहेगी। इनमें जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाया जाएगा। वाहनों में मोबाइल एप, वेबसाइट के माध्यम से भी नजर रखने की सुविधा की गई है।

इसके अलावा सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद दी जाएगी। जिसमें राज्य के अकाउंट में आएंगे आपत्तिजनक पोस्ट होने पर उसे हटाने अकाउंट ब्लॉक करने तक की कार्रवाई होगी।

चुनाव आयोग द्वारा 7200 संवेदनशील और 1580 अति संवेदनशील मतदेय स्थल चयनित किए गए हैं। प्रदेश भर में कुल 11729 मतदेय स्थल है। इसके लिए 25000 ईवीएम ओर 20000 वीवीपैट लगाई गई है।

2024 में कुल मतदाता 82,43423

  • पुरुष मतदाता : 42,70597
  • महिला मतदाता : 39,72540

2004 : लोकसभा चुनाव

टिहरी – मानवेंद्र शाह (बीजेपी)

अल्मोड़ा – बची सिंह रावत (बीजेपी)

नैनीताल – सिंह बाबा (कांग्रेस)

हरिद्वार – राजेंद्र कुमार (सपा)

2009 : लोकसभा चुनाव

टिहरी – विजय बहुगुणा (कांग्रेस)

पौड़ी – सतपाल महाराज (कांग्रेस)

नैनीताल – केसी सिंह बाबा (कांग्रेस)

अल्मोडा – प्रदीप टम्टा (कांग्रेस)

हरिद्वार – हरीश रावत (कांग्रेस)

2014 : लोकसभा चुनाव

टिहरी – माला राज्य लक्ष्मी शाह (बीजेपी)

पौड़ी – भुवन चंद खंडूरी (बीजेपी)

नैनीताल – भगत सिंह कोश्यारी (बीजेपी)

अल्मोड़ा – अजय टम्टा (बीजेपी)

हरिद्वार – रमेश पोखरियाल निशंक (बीजेपी)

2019 : लोकसभा चुनाव

टिहरी माला राजलक्ष्मी शाह (बीजेपी)

पौड़ी – तीरथ सिंह रावर (बीजेपी)

नैनीताल – अजय भट्ट (बीजेपी)

अल्मोड़ा – अजय टम्टा (बीजेपी)

हरिद्वार – रमेश पोखरियाल निशंक (बीजेपी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button