
घरौंडा। नगरपालिका परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण एवं संपत्ति प्रमाणपत्र वितरण समारोह में एसडीएम ने दो नामित पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने लालडोरा के 134 लाभार्थियों को संपत्ति प्रमाणपत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए बहुत परियोजनाएं हैं। मौके पर नगरपालिका चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता मौजूद रहे।
एसडीएम राजेश सोनी ने मनोनीत पार्षद अनिल जावा और सतीश जांगड़ा को शपथ दिलाई। हरविंद्र कल्याण ने कहा कि लाल डोरा की 4400 संपत्ति चिन्हित हुई हैं, इनमें से अब तक मालिकाना हक के लिए 250 ने आवेदन किया है। उन्होंने धर्मपाल, अजीत, धर्म सिंह, घनश्याम, राजेंद्र कौर, बाबू राम और रोशनलाल सहित 144 को संपत्ति प्रमाणपत्र वितरित किए, जिससे उन्हें मालिकाना हक मिल गया। इस अवसर पर एसडीएम राजेश सोनी, डीएसपी मनोज कुमार, नगरपालिका चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता,नगर पालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा,सभी वार्डो के पार्षद, शहर की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे। स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।