Blog

करोड़ों की भूमि के लिए अलग-अलग बने मदनमोहन; फर्जी इंतकाल बनवाए, 2 गिरफ्तार, कोर्ट में आज पेशी

रोहतक। हरियाणा के रोहतक में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक बड़े धोखाधड़ी मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजेश जैन के रूप में हुई है, जो खुद को मदन मोहन पुत्र हेत राम बताकर सोनीपत के सुल्तानपुर गांव में लगभग 12 एकड़ जमीन बेचने की कोशिश कर रहा था। एसीबी की रोहतक टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति फर्जी कागजात के आधार पर एक विवादित जमीन को बेचने का प्रयास कर रहा है। पूछताछ के बाद पता चला कि उसका असली नाम राजेश जैन है। उसने राजस्व अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके मदन मोहन के नाम पर फर्जी कागजात बनवाए थे और उनके नाम से एक फर्जी इंतकाल (नंबर 4571) राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाया था।


जांच में सामने आया कि राजेश जैन ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करते हुए अलग-अलग अदालतों में भी खुद को मदन मोहन, निवासी अमृतसर (पंजाब) होने का दावा किया था। यह मामला 2021 में दर्ज किया गया था। इस मामले की जड़ 1966 में है, जब असली मदन मोहन ने सोनीपत के राठधाना गांव में लगभग 12 एकड़ जमीन खरीदी थी। 1994 में मदन मोहन की मृत्यु के बाद, यह जमीन उनकी पत्नी और बेटे के नाम पर पंजीकृत हो गई थी।


वर्ष 2021 में जांच में पता चला कि अलग-अलग व्यक्तियों ने खुद को मदन मोहन का वारिस बताकर या खुद मदन मोहन बनकर फर्जी वसीयतनामे तैयार कर लिए थे। उन्होंने राजस्व अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके तीन अलग-अलग इंतकाल अपने नाम दर्ज करवा लिए थे। राजेश जैन इस मामले में गिरफ्तार होने वाला दसवां आरोपी है।
इससे पहले भी इस मामले में कुल नौ आरोपियों, जिनमें नरेश कुमार, होशियार सिंह, गुरबाल, सुरेंद्र, प्रीतम, प्रवेश कुमार, ज्याना देवी, तारा चंद और विजय कुमार शामिल हैं, को गिरफ्तार किया जा चुका है और उनके खिलाफ अदालत में चालान पेश किया जा चुका है। राजेश जैन को न्यायालय, सोनीपत में पेश किया गया, जहाँ से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस मामले की आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button