
हिसार। नगर निगम ने 11 लाख रुपये बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करवाने पर मंगलवार को सेक्टर 27-28 में एक फैक्टरी को सील कर दिया। वहीं, सीलिंग के डर से 4 बकायेदारों ने मौके पर ही 29 लाख रुपये प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा दिया। निगम अधिकारियों के मुताबिक प्रॉपर्टी टैक्स के बड़े बकायेदारों को नोटिस भेजकर सुनवाई के लिए बुलाया गया था। कई बकायेदार सुनवाई के लिए नहीं पहुंचे, जिनके भवनों को सील करने की कार्रवाई की जा रही है।
नगर निगम के सचिव संजय शर्मा के नेतृत्व में टीम प्रॉपर्टी टैक्स के 5 बड़े बकायेदारों के भवनों को सील करने पहुंची। सबसे पहले टीम सेक्टर 27-28 में एक फैक्टरी पर पहुंची, जिसका प्रॉपर्टी टैक्स 11 लाख रुपये था। प्रॉपर्टी टैक्स न भरने पर फैक्टरी को सील कर दिया। इसके बाद टीम इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित प्लाईवुड की फैक्टरी में पहुंची। सीलिंग की कार्रवाई शुरू करते ही फैक्टरी संचालक ने चेक के माध्यम से बकाया 6 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। यहां से टीम सिरसा रोड के एक भवन पर पहुंची। इस भवन में 12 दुकानें थीं। सीलिंग के डर से भवन स्वामी ने भी 5.20 लाख रुपये का चेक जमा करवा दिया। इसके बाद टीम बस स्टैंड के नजदीक एक होटल पर पहुंची जिसका 13.20 लाख रुपये टैक्स बकाया था। मगर होटल संचालक ने मौके पर ही बकाया राशि का चेक जमा करवा दिया। आखिर में टीम सेक्टर 14 स्थित एक दुकान पर पहुंची। जैसे ही टीम ने दुकान को सील करने की बात कही तो दुकानदार ने तुरंत टीम को 5 लाख रुपये का चेक थमा दिया। इस दौरान तहबाजारी टीम के इंचार्ज सुरेन्द्र शर्मा टीम सहित, जेई राजकुमार, लिपिक नवीन मुवाल, दीपक कौशिक, असलम, सोनू, कुलदीप सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।