
सरकार ने चारों धामों में 50 मीटर की परिधि में Reels-Videos बनाने पर रोक लगा दी है.सभी राज्यों-UTs के CS को चिट्ठी भी भेज दी गई है कि फ़िलहाल VIP दर्शन की व्यवस्था नहीं है.बेहतर होगा कि VVIPs और Top Officials या अन्य लोग रजिस्ट्रेशन करा के ही 4 धाम यात्रा पर आएं.
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिव (धर्मस्व-संस्कृति) को आदेश जारी कर Reels-Videos न बनाने देने के सख्त आदेश दिए.सरकार के मुताबिक Social Media के लिए लोगों के रील्स और video बनाने के चलते एक ही स्थान पर भीड़ और अव्यवस्था हो जाती है.लोगों को दर्शन में बाधा पहुँच रही है.
CS ने आदेश जारी कर परिवहन सचिव से भी लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए Trip card ID जारी करने को कहा है.इससे धामों में भीड़ नियंत्रण में मदद मिलेगी.