Getting your Trinity Audio player ready...
|
देहरादून। वन महकमे के लिए आज की सुबह अच्छी नही रही। आय से अधिक संपत्ति के मामलों मे आज सतर्कता टीम ने दो आईपीएस अधिकारियों व एक पूर्व आईएफएस घर छापे की कार्यवाही की। पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत के अलावा आज उनके महकमे से जुड़े रहे अधिकारी भी ईडी की रडार पर रहे।
अपुष्ट खबरों के अनुसार आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के घर भी ईडी की टीम ने छापा मारा है. पटनायक के घर करोड़ों रुपए कैश मिले हैं. कैश गिनने के लिए मशीनें मंगाई गई हैं। सुशांत पर तरफ एक महिला के शोषण के आरोप भी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कार्बेट के पूर्व डायरेक्टर रहे राहुल के घर भी ईडी की रेड पड़ी। वहीं पूर्व डीएफओ किशन चंद के आवास हरिद्वार मे सतर्कता टीम ने छापे की कार्यवाही कर दस्तावेज खंगाले।
गौरतलब है कि कार्बेट मे पेड़ों के अवैध कटान और निर्माण मे हुए घपले की जांच सीबीआई कर रही है। उन अधिकारियों से पूछताछ चल रही है तो साथ ही आईडी ने आज अधिकारियों सहित हरक सिंह के तीन राज्यों के 12 ठिकानो पर छापेमारी की।