Getting your Trinity Audio player ready...
|
22 जुलाई से शुरू होने जा रही कांवड़ यात्रा को लेकर ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया गया है। यात्रा निर्विघ्न संपन्न हो, इसे लेकर सावन की शुरुआत होते ही दिल्ली- देहरादून हाईवे समेत सभी प्रमुख कांवड़ मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। गुरुवार को यूपी और उत्तराखंड के अफसरों की मौजूदगी पूरे ट्रैफिक प्लान पर विस्तृत चर्चा हुई, जिसके बाद इसे फाइनल कर दिया गया। जल्द पूरा प्लान चार राज्यों की संयुक्त बैठक में रखा जाएगा। इस बैठक में यूपी के प्रमुख सचिव और पुलिस महानिदेशक भी मौजूद रहेंगे।
22 जुलाई की रात 12 बजे से कावड़ यात्रा के चलते गाजियाबाद से मेरठ मुजफ्फरनगर तक नेशनल हाईवे 58 पर भारी वाहन नहीं चलेंगे। एक्सप्रेसवे पर भी भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। गंग नहर पटरी मार्ग पर भी कोई भारी वाहन नहीं चलेगा।