

उत्तराखंड सरकार ने देर रात ब्यूरोक्रेसी में फिर बड़ा फेरबदल किया है। कई आईएएस अधिकारियों और पीसीएस अफसरों को उनके कार्यक्षेत्र में बदलाव किए गए है। देहरादून को लंबे समय बाद एडीएम प्रशासन पद पर जय भरत सिंह मिले तो वहीं आईएएस सचिन कुर्वे, आर के सुधांशु और कई बड़े अधिकारियों की ज़िम्मेदारी बदली गयी है।
एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव की आहट सुनाई दे रही है वहीं निगम चुनाव की घड़ी भी करीब आ रही है ऐसे में इस तरह की ट्रांसफर लिस्ट अभी और बाहर आने की संभावना है। देखना है कि अगली लिस्ट में किस किस जिले और विभाग में ये बदलाव नज़र आ सकता है।