कांग्रेस ने उत्तराखंड की दो सीटों पर शनिवार रात को प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को टिकट दिया गया है, जबकि नैनीताल लोकसभा सीट से प्रकाश जोशी को उम्मीदवार बनाया गया है।
वीरेंद्र रावत पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे हैं, जो पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इससे पहले वीरेंद्र रावत कोई भी चुनाव नहीं लड़े है। उनकी बहन अनुपम रावत हरिद्वार ग्रामीण से विधायक हैं। उनके पिता हरीश रावत हरिद्वार लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं।
प्रकाश जोशी राहुल गांधी के बेहद करीबी माने जाते हैं, और राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी सदस्य रह चुके हैं। पहली बार लोकसभा सीट का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। राहुल गांधी के करीबी होने के नाते प्रकाश जोशी को नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।