BlogUttarakhand

उत्तराखंड: कृषि व उद्यान के क्षेत्र में 500 करोड़ का निवेश करेगा अदाणी समूह, प्रतिनिधिमंडल ने जाहिर की इच्छा

अदाणी समूह राज्य में कृषि एवं उद्यान के क्षेत्र में पांच सौ करोड़ रुपये के निवेश का इच्छुक है। कृषि मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात में अदाणी समूह के प्रतिनिधिमंडल ने यह इच्छा प्रकट की। मंत्री ने इस पर सरकार की तरफ से सकारात्मक आश्वासन देते हुए मामले में शीघ्र कार्यवाही का भरोसा दिलाया। कृषि मंत्री जोशी से मुलाकात के दौरान अदाणी समूह के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में कृषि एवं उद्यान के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं के दृष्टिगत विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। मंत्री जोशी ने कहा कि राज्य की भौगोलिक परिस्थितियां और कृषि जलवायु क्षेत्र विभिन्न औद्यानिक फसलों के उत्पादन के लिए अनुकूल हैं। राज्य में औद्यानिकी अपार संभावनाओं वाला क्षेत्र है।
उन्होंने कहा कि निवेश अनुकूल नीतियों के परिणामस्वरूप आज उत्तराखंड निवेशकों के लिए प्रत्येक क्षेत्र में नए केंद्र बिंदु के रूप मे उभर रहा है। प्रतिनिधिमंडल में अदाणी समूह के हेड कारपोरेट अफेयर्स नार्थ आनंद सिंह भसीन व महाप्रबंधक आरके पांडेय के अलावा उत्तराखंड जैविक बोर्ड के प्रबंध निदेशक विनय कुमार भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button