Getting your Trinity Audio player ready...
|
उत्तराखंड के 405 केंद्रों पर 141256 अभ्यर्थियों ने दी पीसीएस-प्री परीक्षा
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक (पीसीएस) परीक्षा-2024 के तहत प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) रविवार को प्रदेश के सभी 13 जनपदों में 405 केंद्रों पर हुई।
सभी परीक्षा केंद्रों और उनके निकटवर्ती स्थानों पर पुलिस की कड़ी निगरानी थी। परीक्षा दो पाली में हुई। पहली पाली में 47.67 प्रतिशत तो द्वितीय पाली में 46.81 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि एक लाख 57 हजार 762 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार की ओर से आयोजित परीक्षा में नकल रोकने के लिए खासा इंतजाम किए गए थे। नकल रोकने के लिए संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां पुलिस की कड़ी निगरानी थी।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2024 में कुल 1,49,509 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से प्रथम सत्र में 71,264 अभ्यर्थी उपस्थित तो 78,245 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे। द्वित्तीय सत्र में 69,992 अभ्यर्थी उपस्थित तथा 79,517 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे। कुल 141256 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 157762 ने परीक्षा छोड़ दी।
आयोग की ओर से प्रदेश के 189 पीसीएस के पदों के लिए भर्तियां निकाली गई थी। इस परीक्षा के लिए करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थियों की ओर से किए गए आवेदनों को स्वीकार किया गया। वहीं, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने परीक्षा को लेकर कहा था कि परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों पर नए नकलरोधी कानून के तहत कार्रवाई होगी। उन पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जाएगा।