Uttar Pradesh

वृन्दावन के श्याम को कैसे लाएंगे – उन्नाव के लाल

Getting your Trinity Audio player ready...

आयुष तिवारी –

लोक सभा 2024, www.newsspace.in पर लेखक Adv आयुष तिवारी को बसपा लोक सभा प्रत्याशी अशोक पांडेय कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों से अवगत कराते हुए l

प्रश्न 1 आयुष तिवारी –

उन्नाव की आवाम औऱ डिजिटल जन संपर्क साधने में आयी चुनौतियों से निपटने के लिए कोई खास रणनीति ?

अशोक पांडेय

वैश्विक जीवन शैली में वेब की महत्वपूर्ण भूमिका के कारण हमारी युवा टीम को वेब और सोशल मीडिया जैसे माध्यमों का उपयोग करके जनता के विचारों और मुद्दों को पहुंचाने का एक ठोस योजना तैयार करने में हमारा दल युवा कार्यकर्ताओं के साथ व्यस्त है l

घरेलू वेबसाइट पर सबसे पहले, जनता की स्थानीय मुद्दों और जरूरतों की एक विस्तृत जांच की गयी है । उपविभागों और समितियों की साझा बैठकों के माध्यम से, पार्टी को जनता के प्रमुख मुद्दों का गहरा ज्ञान हासिल कर के डिजिटल एक्सपर्टस के साथ साँझा किया जा रहा है l इसे बसपा की नीति निर्माण में समर्थक बनाना चाहिए जो आम जनता की समान जरूरतों पर ध्यान केंद्रित करेगी। इसमें बसपा के आदर्श भीम राव अम्बेडकर : “जय भीम ” द्वारा दिखाई गयी शिक्षा पद्धवती की महान भूमिका है l

(मुस्कुराते हुए ) जिसमे जैसा अपने अम्बेडकर के कथन – “शिक्षा शेरनी क दूध है जो पियेगा दहाड़ेगा “, इस पर लिखा, ऐसे ही हमें भीम राव साहब क असीम अध्यन युवा वर्ग के सामने लाने का हर संभव प्रयास करना होगा l

आयुष तिवारी प्रश्न –

लक्ष्यों के निर्धारण के बाद, टीम को ऑनलाइन माध्यमों का उपयोग करके जनसंपर्क करने के लिए जो योजना तैयार करी है उसने क़ानून के कैसे कैसे मुद्दे हैं जो जान मानस तक पहुंचना बहुत आवश्यक है?

अशोक पांडेय
उत्तर –

ये काम पहले लीगल लेज़र में 24*7 हेल्पलाइन नंबर चालू कर के हमने 13 साल पहले भलीभांती किया था l जिसकी रिकॉर्डिंग आज तक जग जाहिर करती हैं ज्ञान औऱ विज्ञानं के संगम की अनंत सम्भावना से क़ानून की महत्वपूर्ण जागरूकता जान मानस तक पहुँचाना अब सुलभ व् सरल है l

मास ब्लॉग, सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म और पब्लिक फ़ोरम्स के माध्यम से, बसपा को जनता के साथ एक गहरी संवाद की व्यापक नेटवर्क बनाने की चुनौती ग्रहण कर चुकी है । जनता के बीच जनहित मुद्दों पर हमने एनुच्छेद 18, ऑफिस ऑफ़ प्रॉफिट इत्यादि संविधानिक मुद्दे सन्दर्भ सहित जागरूकता फ़ैलाने के लिए वेब प्रचार अभियान भी चलाया है।

आयुष तिवारी प्रश्न l

संपर्क करने के लिए ऑनलाइन माध्यमों का उपयोग करने के अलावा, टीम को ग्रामीण क्षेत्रों और अवांछित इलाकों में नेतृत्व स्थापित करने के लिए स्थानीय बैनर घोषणा इत्यादि में कोई अनुभव साँझा करने योग्य?

अशोक पांडेय

विस्थारित पंजीकरण और मतदान कार्यक्रम के माध्यम से, बसपा को जनता को जोड़ने और वोटर बेँच को मजबूत करने के लिए मेधावी जनसंचारकों, की संख्या अग्रणी भाषण मंचों पर सशक्त करने की पूरी ताईयारी है l कुशल वक्तत्व से हम ऐसे जिलों में वो चर्चा छेड सकते हैं जो शायद लेखन औऱ एडिटोरिअल्स से अब तक जान मानस के हृदय को छू नहीं पायी हैं l

विनिमय पर ध्यान केंद्रित करके बातें आगे बढ़ाते हुए, बसपा को स्थानीय जनता के मानदंडों और उम्मीदों के आदान-प्रदान के लिए जनसंपर्क समितियों का गठन करना चाहिए। इन समितियों के नेतृत्व में, बसपा को जनता की प्रतिस्पर्धी जिज्ञासा पर प्रतिसाद देते हुए विचारों का समावेश करने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करने को पूरा अशोक पाण्डेय दल तथा मायावती जी की बसपा का सहयोग प्रश्नसीय है l

आयुष तिवारी

अभी तक के आपके अनुभव से जमीनी सियासी आंकड़े क्या कहते हैं?

अशोक पांडेय

(मुस्कुराते हुए )आपके उपयुक्त प्रश्न पर अध्यन करने पर, बसपा और हमारी टीम को लोकसभा चुनावों में अग्रसर होने के लिए अधिक जनता की समर्था जीतने में सफलता मिलेगी क्यूंकि जब हम जनता के मन में भीम राव अम्बेडकर जी की शिक्षा और उपदेश की प्रेरणा पहुंचाएंगे जो की उन्नाव कांस्टिट्यूसी का 17 प्रतिशत एक ऐसा हिस्सा है जो in बुद्धिजीवी बातों पर संवाद करना बेहद पसंद करता है ।

ये 17 प्रतिशत ऐसा वर्ग है, पढ़ा लिखा, शिक्षित औऱ सक्षम जिसका उन्नाव वासी एवं देश का उत्तम वर्ग अनुसरण करता है l ऐसे उसूल और कार्यवाही करके बसपा को जनता के केंद्र में स्थान बनाने में सफलता मिलेगी और इससे जनता के बीच भरोसा, समर्था और साझेदारी का आभास होगा।

ये लोक सभा प्रत्याशी अशोक पांडेय के साथ www.newsspace.in पर चर्चा का पहला चरण है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button