Getting your Trinity Audio player ready...
|
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है कांग्रेस के मीडिया प्रभारी के साथ हजारों की संख्या में लोगो ने भाजपा की सदस्यता ली इस दौरान पूरा भाजपा प्रदेशकर्यालय जय श्री राम के नारों से गूंज उठा।
बीजेपी मे आज सुबह जहाँ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव PK अग्रवाल अपनी पत्नी समेत बीजेपी मे शामिल हुए वही दोपहर मे पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धने अपने सैकड़ो समर्थको के साथ बीजेपी मे शामिल हो गए इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उन्हें बीजेपी की सदस्य्ता दिलाई इसके अलावा श्रीनगर से सामाजिक कार्यकर्त्ता मोहन काला ने भी आज बीजेपी का दामन थाम लिया ।
उत्तराखंड कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पीके अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से प्रभावित होकर वो एक बार फ़िर परिवार में आए है और वो पार्टी को बिना लालच मज़बूत करेंगे वही पीके अग्रवाल की पत्नी लक्ष्मी कपुरवान पछवादून से कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रही ने भी भाजपा का दामन थाम लिया उन्होंने कहा जब पूरा देश और विश्व राम मय हो गया है तो हम भी भाजपा में शामिल हो रहे है।