Uttarakhand

उत्तराखंड: UKPSC व UKSSSC ने निकाली भर्तियां

Getting your Trinity Audio player ready...

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने दो भर्तियां निकाली हैं। जिसके लिए आवेदन भी शुरू हो गए हैं।

UKPSC व UKSSSC ने निकाली भर्तियां

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए दो भर्तियां व्यवस्थाधिकारी भर्ती और राज्य उपभोक्ता विवाद एवं प्रतितोष आयोग की भर्ती निकाली हैं। यूकेपीएससी की व्यवस्थाधिकारी भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। जबकि यूकेएसएसएससी की राज्य उपभोक्ता विवाद एवं प्रतितोष आयोग की भर्ती के लिए 22 से आवेदन शुरू होंगे।

हल्द्वानी, हरिद्वार और देहरादून में बनेंगे परीक्षा केंद्र

आपको बता दें कि राज्य संपत्ति विभाग और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में व्यवस्थाधिकारी व व्यवस्थापक के 13 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। भर्ती से संबंधित सभी जानकारियां आयोग की वेबसाइट पर दी गई हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि नौ फरवरी है। जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 172.30 रुपए, एससी, एसटी को 82.30 रुपए और शारीरिक दिव्यांग को 22.30 रुपए शुल्क देना होगा। भर्ती परीक्षा के लिए हल्द्वानी, हरिद्वार और देहरादून में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

UKSSSC की भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि

यूकेएसएसएससी ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग में राज्य उपभोक्ता विवाद एवं प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष, सदस्य, जिला उपभोक्ता परितोष आयोग के अध्यक्ष, सदस्य मिलाकर कुल 13 पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। जिसके लिए 22 जनवरी से आवेदन शुरू होंगे और 11 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही अगर आवेदन में त्रुटि है या कमी रह गई है तो 13 से लेकर 15 फरवरी कर करेक्शन कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 300 रुपए शुल्क देना होगा। आयोग की वेबसाइट ssc.uk.gov.in पर पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button