Getting your Trinity Audio player ready...
|
बीजेपी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, भाजपा हरिद्वार और गढ़वाल लोकसभा सीट पर 10 मार्च तक उम्मीदवार घोषित कर सकती है। इस बीच केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश नेतृत्व से फीड बैक लिया है। साथ ही एक एजेंसी भी दावेदारों का दमखम टटोल रही है।गढ़वाल और हरिद्वार लोकसभा सीट पर अभी पेच फंसा हुआ है।
केंद्रीय नेतृत्व ने टिहरी लोकसभा सीट पर राजशाही परिवार पर भरोसा जताते हुए माला राज्यलक्ष्मी शाह पर फिर से भरोसा जताया है। हालांकि, प्रत्याशियों की घोषणा से पहले तक माला राज्य लक्ष्मी शाह के टिकट को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, इस सीट पर कई दावेदारों के नाम भी सामने आ रहे थे, लेकिन अंततः माला राज्य लक्ष्मी को पार्टी ने लगातार तीसरे चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर पार्टी ने अजय टम्टा पर फिर से विश्वास जताया है। इस सीट को लेकर अटकलों का बाजार खासा गर्म था।