BlogUttar Pradesh

कानपुर के सुपर कॉप टीम ने विद्युत गति से दिलाया न्याय!

Getting your Trinity Audio player ready...

न्यूज स्पेस/डेस्क –

बीते दिनों प्रमुख अखबारों की सुर्खियां बनी खबर ने कानपुर पुलिस को त्वरित एक्शन के लिए जिम्मेदार ठहराया, वहीं दूसरी ओर सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने गहनता और निष्पक्ष होकर जांच की और मामले की तह तक पहुंची, जिसमें एडवोकेट आयुष तिवारी पर लगे आरोप सीसीटीवी कैमरा चेक करने के बाद निराधार बताया गया है।

इस मामले को लेकर एडवोकेट आयुष तिवारी ने न्यूज स्पेस पर अपना बयान दिया है ।

आयुष तिवारी

अचंभित हैं www.upes.ac.in से bba/LLB ADV आयुष तिवारी, विख्यात लेखक, वक्ता, संगीतकार औऱ शतरंज के खिलाड़ी आयुष तिवारी बिठूर विधायक श्री अभिजीत सिंह संाघा जी से निवेदन करते हैं की Officer जीतेन्द्र सिंह जी औऱ टीम, के प्रकाश से तेज, विधुत से दौड़ते हुए रेस्टोरेंटिव justice का पालन हुआ l

पुलिस के प्रश्नशिय कार्य समाज के सामने क्यों ना दिखाए जाएँ निस्वार्थ भाव से l

क्यों इन्हे पुरस्कृत ना किया जाये?

अगर धर्मो रक्षति रक्षितः का पुलिस को आभास ना होता तो आर्टिकल (अनुच्छेद 12-35 और अनुच्छेद 51(a) ) फंडमेन्टल राइट्स औऱ फंडमेन्टल डूटीज का ये मधुर संगम कभी ना होता l

इस मुद्दे पर गूगल पर पुलिस का तेज एक हफ्ते के अंदर महा सर्ग औऱ महा प्रलय तक तिमिटिमाता रहेगा l

These officers of the law will be shimmering and brimming till the end of time.

जय हिंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button